हरिद्वार ,04 अक्टूबर ,अखंड परमधाम आश्रम भूपतवाला में विदेशी जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह किया आपको बताते चले की अखंड परमधाम आश्रम के मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी के सानिध्य में उक्त विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें हिंदू रीति रिवाज के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पांच विदेशी जोड़े विवाह के गठबंधन में बंद है महामंडलेश्वर आचार्य श्री स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड परमधाम आश्रम में इस वक्त ध्यान और वेदांत के साथ योग का शिविर भी चल रहा है। उसी के बीच उक्त विवाह समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें दो जोड़ों ने पहले तथा तीन जोड़ों ने आज हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विवाह की विधियों को पूर्ण करते हुए एक दूसरे के परिणय सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि आज पश्चिम की सभ्यता के लोग हिंदू सनातन धर्म की रीति रिवाज को अपना रहे हैं। और सनातन धर्म की जीवन शैली के अनुसार अपना दांपत्य जीवन जीने के लिए सनातन धर्म के रीति-रिवाज का अनुश्रवण कर रहे हैं।

Don't Miss

error: Content is protected !!