हरिद्वार, कोतवाली नगर हरिद्वार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 02.10.2023 को हरकीपैडी क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करने की योजना बनाते 04 शातिर चोरो कोई भी वारदात अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।
हर की पैडी क्षेत्र से गिरफ्त में आए 1. अभिषेक पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी-ग्राम गौरू थाना चन्दौश जिला अलीगढ़ हाल कैलाश होटल शिवमूर्ति चौक हरिद्वार2. रमेश पुत्र माता प्रसाद निवासी-झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार 3.गौरवचंद पुत्र प्रेम सिंह निवासी पोखरी थाना वलबाकोट जिला पिथौरागढ 4. कुन्दन पुत्र ओमप्रकाश निवासी, जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वारअभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीण ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उद्देश्य से रखे गए ब्लेड कटर बरामद किये। चारों अभियुक्तों को धारा 401 के तहत में हिरासत पुलिस लेकर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।