रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ उर्स/मेले में दरगाह प्रबंधन तंत्र के द्वारा किए वादे धरासाई दावे फेल।मुख्य मार्गों और बाजारों में गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उर्स में तालाब किनारे लगने वाले मुख्य डोई बाजार में नाले चोक होने से गन्दा पानी भर गया है।दरगाह साबिर पाक का 755 वां सालाना उर्स चल रहा है। उर्स की मुख्य रस्म गुसल शरीफ सुबह अदा की गई।उर्स/मेला शुरू होने से पहले जिले के आला अधिकारियों ने आकर उर्स में साफ सफ़ाई और व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उर्स/मेले की कमान सभाल रहे अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने में फेल होते दिखाई दे रहे हैं। व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।दरगाह की तालाब किनारे डोई बाजार के नाम से प्रसिद्ध मुख्य बाजार में नाला चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर भरना शुरू हो गया। इससे व्यापारियों और जायरीनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहां पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना था कि अब बाजार शुरू हुआ था जिससे उम्मीद जगी थी कि दो से तीन दिन व्यापार चलेगा लेकिन जलभराव के बीच कोई भी जायरीन यहा पर खरीदारी करने के लिए नही रुक रहा है। ऐसे में उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। वही उक्त मामले की जानकारी दरगाह प्रबंधक रजिया को दी गई थी उन्होंने मौके पर ठेकेदार की बजाय दरगाह कर्मचारियों को भेजने की बात कही है लेकिन न दरगाह प्रबंधक मौके पर पहुंची और न कोई कर्मचारी।हैरान की ये बात है कि जो उर्स की साफ सफाई का ठेका लाखो रुपए में दिया है वे ठेकेदार और उसके कर्मचारी कहा है जो उक्त चोक नाले को नगर पंचायत ई ओ गौहर हयात ने जायरीनों की परेशानी को देखते हुए सफाई सुपरवाइजर नसीम व सफाई कर्मचारियों द्वारा चोक पड़े नालों को खुलवाया तब जाकर जायरीनों और दुकानदारों ने चैन की सास ली।वहीं ज्वांइट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह का कहना है कि बाजार में पानी भरने और कूड़ा होने की जानकारी मिली हैं। नाले में कुछ फँस गया था। सफाई कर्मचारियों को नाला खोलने के लिए निर्देशित किया हैं।मेला क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेरों को भी उठाने के लिए कहा गया हैं।रात तक सभी कूड़ा उठा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!