रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी
देहरादून/सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश का भ्रमण किया जा रहा है। जनता “दल” की विचार धारा से प्रभावित होकर काफी संख्या में प्रतिदिन दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे। वही गढ़वाल के बढ़कोट में सुराज सेवादल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दल की मजबूती पा बल दिया है।और क्षेत्र की समस्याएं सुनी गई और मौके पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका प्रभाव से समाधान कराया गया। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश के नेतृत्व में उत्तरकाशी पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सर बडयार की एक सड़क के निर्माण की मांग,और क्षेत्र में हर एक घर को पानी की मांग,पूर्व उत्तरकाशी के मुख्यद्वार के पास कूड़े ढेर को लेकर नाराजगी, अंकिता हत्याकांड, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग की गई।कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कराया गया और कुछ की जोरदार मांग की गई,और सरकार को चेताया गया कि जल्द हमारी बाकी मांगो को पूरा किया जाए नही तो प्रदेश व्यापी आंदोलन झेलने को तैयार रहे। इस मौके पर रमेश जोशी ने बताया है कि हमारे दल द्वारा प्रदेश व्यापी भ्रमण किया जा रहा है और जहां पर जनता की कोई भी समस्या है उसको संबंधित अधिकारियों से प्रभाव पूर्वक उसका समाधान कराया जा रहा है। हमारा का नारा है हमे सुराज चाहिए, सुराज चाहिए जय सुराज तय सुराज हमारे द्वारा सोई हुई सरकार को जगाने का कार्य किया जा रहा है और उनको उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई जा रही है।जो इन्होंने जनता से वोट लेते समय बड़े बड़े वादे किए थे। उसी जनता का काम कराया जा रहे हैं। इस मौके पर सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता व पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार, ग्राम खटका उप प्रधान नफीस अहमद,मोहम्मद उस्मान पीरपुरा,मोहम्मद सलमान पीरपुरा,कांट्रेक्टर साजिद अली पीरपुरा,जिला सचिव आशीष सैनी आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!