हरिद्वार, नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के नियम अनुसार फेरी समिति की बैठक का आयोजन सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। फेरी समिति के सदस्य, लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बैठक के दौरान सात बिंदुओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। फेरी समिति की बैठक में तय किया गया आगामी एक सप्ताह के भीतर सेक्टर- 2 बेरियल से भगत सिंह चौक तक बनाए जाने वाले वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन द्वारा लाभार्थियों को दिए जाने वाला कार्ड नगर निगम में वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। बैठक में सभी सात बिंदुओं पर सहमति प्रदान करते हुए विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं व चार सेक्टर में कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार में अलग से फ्रूट सब्जी व खाद्य वस्तु बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई के साथ सभी गंगा जी पर बने फूलों को नो वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाकर फेरी पटरी के व्यवसाय से मुक्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर निगम क्षेत्र में गंगा जी पर बने सभी फूलों को फेरी व्यवसाय से मुक्त रखा जो वेंडिंग जोन घोषित कर साइन बोर्ड प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा शीघ्र ही चौथे वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक सेक्टर- 2 बेरियल जिसकी आधारशिला माननीय विभागीय मंत्री द्वारा रखी जा चुकी है शीघ्र ही निर्माण के कार्य प्रारंभ कर अन्य सभी चिन्हित वेंडिंग जोन को भी विकसित किए जाने की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में अवगत करा दिया गया है।
फेरी समिति सदस्य लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी मात्र 500 ही स्ट्रीट वेंडर्स को लाभार्थी सूची में सम्मलित किया गया है जिसमें लगभग 200 लाभार्थी अपना स्वरोजगार संचालित कर रहे हैं वही 250 से 300 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आगामी दूसरे चरण में केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ देते हुए स्वरोजगार के अफसर दिए जा रहे हैं। संजय चोपड़ा ने हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन बेंडिंग जोन के उद्घाटन पर सभी फेरी समिति के सदस्यों द्वारा नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा रेलवे स्टेशन बस अड्डे के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में ड्रेस कोड के साथ लाइसेंस में कारोबार की अनुमति दिया जाने से बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों मैं एक अच्छा संदेश वह सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार कर सकेंगे।
नगर निगम सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में फेरी समिति की बैठक में सम्मलित हुए अधिकारियों में जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करती तहसीलदार रेखा आर्य, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर, नगर निगम की कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी फेरी समिति सदस्य तस्लीम अहमद, सुमन गुप्ता, कमल सिंह, प्रतिनिधि सुनील कुकरेती, प्रतिनिधि राजकुमार एंथोनी, नम्रता सरकार आदि अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।