हरिद्वार , पुलिस लाइन में परेड एवं पुलिस लाइन के निरीक्षण उपरांत एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को 600 स्कूली बैग बांटे गए। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा भी खुशी-खुशी बच्चों को स्कूली बैग बांटे गए। फिनोलेक्स कंपनी के सहयोग से प्राप्त हुए इन स्कूली बैग को पाकर सभी बच्चे काफी खुश हुए।
तालियों की करतल ध्वनि के बीच जनपद के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से स्कूली बैग मिलने से स्कूल प्रबंधक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हुई और अधिकारियों समेत कंपनी प्रबंधन का धन्यवाद किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर, क्षेत्राधिकारी सदर स्वप्निल मुयाल व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,फिनोलेक्स कंपनी के HR HEAD विनीत कुमार, प्लांट हेड प्रवीण, एडमिन संजय, प्रधानाचार्य पी.एम.एस. ममता तोमर एवं पुलिस के अन्य उच्च अधिकारीगण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहेl