हरिद्वार, सैनिक परेड़ के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रातः 6.30 बजे परेड़ मैदान में पहुंचकर परेड़ की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड़ का निरीक्षण करते हुए लाईन में चल रही महिला आरटीसी के ट्रैनिंग का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षक स्टाफ को गहनता से ट्रेनिंग देने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात लाईन परिसर के क्वार्टर गार्द , स्टोर , परिवहन शाखा, मेस, सीपीसी केन्टीन एंव अन्य स्थान का भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए जिन स्थानों पर कमियां पायी गयी सम्बन्धित प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश देकर तत्काल अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।

लाइन स्टोर कार्यालय में साफ सफाई एंव राजकीय सम्पत्ति को व्यवस्थित रुप से रखे जाने पर स्टोर प्रभारी अ0उ0नि0 ब्रिजमोहन भट्ट एंव आरक्षी राजू राणा को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने हेतु कहा गया ।

क्षेत्राधिकारी लाईन एंव प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि लाईन परिसर में अनुशासन एंव समय का विशेष ध्यान रखा जाये,लाईन पुलिस का घर होता है जहां से सभी आदेश –निर्देशों का अधिनस्तों को पालन करवाया जाता है।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध अजय कगणपति/पुलिस अधीक्षक नगर स्वतन्त्र कुमार , पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर / समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एंव कार्यालय शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी एंव कर्मचारीगण नियुक्त रहे।

error: Content is protected !!