हरिद्वार,19 सितंबर,ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला अधिकारी से कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से अवैध खनन मैं लगे वहानो व ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगाई जाने की मांग की है।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज त्यागी मैं जानकारी देते हुए बताया है कि तहसील लक्सर के भोगपुर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों मैं गंगा नदियों से निकलने वाले उप खनिज का अवैध खनन बहुत तेजी से चल रहा है, जिसमें स्टोन क्रेशर मालिक बिना रॉयल्टी के माल बेच रहे हैं, तथा गाड़ियों में ओवरलोड वहान रात के अंधेरे में बिना किसी वेध प्रपत्र के चलाए जा रहे हैं। जिनके चलते वेद तरीके से चलने वाले वाहनों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमाओं से यह वाहन उत्तर प्रदेश की सीमाओं में अवैध तरीके से इस उप खनिज को ले जाने का काम कर रहे हैं। जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। सिर्फ यही नहीं ओवरलोड वाहनो के चलते सड़के भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसके कारण रोज सैकड़ो दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि आज ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्रेशर मालिकों तथा ट्रक मालिकों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।

Don't Miss

error: Content is protected !!