हरिद्वार, ग्राम खेड़ी शिकोहपुर से कुछ पहले मदनपुर हसनपुर रोड पर थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार, जो मदनपुर हसनपुर की तरफ से आ रहा था, अचानक पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर मोटरसाइकिल वापस मोड़कर हवाई फायर करते हुए तेजी से वापस जाने लगा जिस पर चेकिंग कर रहे दरोगा नरेंद्र सिंह द्वारा थाना भगवानपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को सूचना देने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाश का पीछा किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा रुड़की कंट्रोल रूम को सूचना दिए जाने जिसपर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीआईयू रुड़की को भी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

बदमाश मदनपुर हसनपुर तिराहे से बड़कला जाने वाली रोड पर मोटरसाइकिल छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया तब तक थाना भगवानपुर एवं सीआईयू रुड़की पुलिसकर्मियों के आ जाने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी की गई।

बदमाश द्वारा लगातार पुलिस टीम पर फायर झोंकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश घायल हो गया जिसके दाहिने पैर में गोली लगी। बदमाश को उपचार हेतु सरकारी हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया गया।

सिविल अस्पताल रुड़की जाकर एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र डोबाल द्वारा घायल बदमाश शहजाद पुत्र शेरु निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की हरिद्वार का हाल-चाल जाना गया एवं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

error: Content is protected !!