कोतवाली रुड़की, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा किया ,विगत काफी समय से देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं जिन पर अंकुश लगाने व पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु हरिद्वार पुलिस की गठित टीम द्वारा शहर क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर/ सहारनपुर आदि अन्य क्षेत्रों में मुखबिर मामूर करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया गया

इसके साथ-साथ मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाते हुए पूर्व में प्रकाश में आए वाहन चोरों से भी व्यक्तिगत समन्वय स्थापित किया गया।

इन सबके परिणाम फलस्वरुप दिनांक 15.09.2023 को वाहन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी हुई सिल्वर रंग की स्पलेन्डर मो0सा0 के साथ पकडा गया। अभियुक्तों से सख्ती से विस्तृत पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर रुड़की गंगनहर आदि क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी की भिन्न-भिन्न वारदातों को अंजाम दिया गया , जिन्हें इनके द्वारा एक सुनसान जगह पर इकठ्ठा करके बेचने हेतु रखा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर इनके द्वारा चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें व 01 ई-रिक्शा बरामद किया गया है।

कोतवाली रुड़की पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई।

अभियुक्तों से बरामदा मो0 सा0 के संबंध में पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 561/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
2- मु0अ0सं0 562/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
3- मु0अ0सं0 563/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
4- मु0अ0सं0 537/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली गंगनहर

विवरण पूछताछ-

पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनो अभियुक्त नशा करने के आदी हैं लेकिन इनके पास कमाई का कोई जरिया नही है जिस कारण अपने नशे/खर्चों की लतो को पूरा करने के लिये ये लोग हरिद्वार के विभिन्न जगह से चाबियो की मदद से दो पहिया वाहनों को चुराकर दो पहिया वाहनो के मोटर पार्ट्स को ओने पोने दामों में बेचकर अपनी नशे की व अन्य जरुरतो को पूरा करते है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं|

अभियुक्तों का विवरण-
1-आरिफ पुत्र सहीद निवासी रेहमतनगर खाला पार, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर चुंगी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2. अमजद पुत्र खलील निवासी हाजी पूरा का चौपला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

बरामद मोटर साइकिलों का विवरण
1. सुपर स्पलैण्डर- 03
2. स्पलैण्डर- 02
3. प्लेटिना- 02
4-डिस्कवर- 01
5. पल्सर- 01
6. स्पलेन्डर प्लस- 01
7. ई-रिक्शा चेसिस- 01

Don't Miss

error: Content is protected !!