रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/अब्दुल कलाम आजाद चौक स्थित गोल्डन ढाबा बिना मानकों के अवैध रूप से संचालित हो रहा था।जिसकी शिकायत पर और उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए विकास प्राधिकरण हरिद्वार रुड़की व तहसील प्रशासन द्वारा जांचकर कार्यवाई करते हुए विकास प्राधिकरण हरिद्वार रुड़की से सहायक अभियंता डी एस रावत एवं तहसील प्रशासन से तहसीलदार आज टीम अपनी टीम के साथ गोल्डन ढाबा पहुंचे और जांच की गई जिसमे टीम ने बिना मानकों के ढाबा संचालित अवैध रूप से चलता हुआ पाया जिस पर प्रभाव से कार्यवाई करते हुए आज सील कर दिया गया है।आपको बताते चले कि ये वो ही ढाबा स्वामी अकील उर्फ़ भुट्टू निवासी पीरपुरा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हैं जिसने मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार व पत्रकार मनव्वर कुरैशी, पत्रकार मुकेश देव को पीरपुरा स्थित बड़ी मस्जिद की वफ्क की सम्पत्ति को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाई से परेशान भू माफियाओं और पुलिस की साथ मिलकर कर झूठे मुकदमे की साजिश रचने और जेल भिजवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाला अकील उर्फ़ भुट्टू ही था।पुलिस वाले को तो बेलडा प्रकरण में अल्लाह की तरफ से सजा मिल गई थी।और एस एस पी हरिद्वार को भी यहां से ट्रांसफर हो चुका है। और आज गोल्डन ढाबा स्वामी अकील ऊर्फ भुट्टु को भी आज ढाबा सील होने से अपने किए की आज सजा मिल चुकी है।और मनरेगा के सैकड़ों गरीब ग्रामवासियों के रुपए हजम करने पर मीना पत्नी जहांगीर निवासी पीरपुरा की तहरीर पर पुलिस द्वारा 420 एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है।जिसमे जल्द कार्यवाई की संभावना है।और चारो ओर मोहम्मद इंतजार की ईमानदारी की वाह वाही हो रही है। उक्त मामले को तहसीलदार ब्रजमोहन आर्य ने बताया है कि गोल्डन ढाबा की शिकायत पर आज कार्यवाई की गई है जिसमे मानक पूरे न होने के कारण बिना इनोस्सी के अवैध रूप से ढाबा संचालित था जिस पर कार्यवाई करते हुए तहसील प्रशासन और विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाई करते हुए इसको सील कर दिया गया है और आगे कार्यवाई जारी है।विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने भी उक्त मामले की पुष्टि की है।

error: Content is protected !!