कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित आर्य नगर चौक के पास लकड़ी की टाल के सामने एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना पास में स्थित पावर इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस के कर्मचारी राहुल पुत्र विजय कुमार रोहिल्ला द्वारा पुलिस को दी गई। शव किसी मजदूरी का कार्य करने वाले व्यक्ति का लग रहा है।
सर कुचलने से व्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत होता है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं मौके पर एग्जिट व एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l
संतो की नगरी में अब पुलिस का डर बदमाशों के बीच से खत्म हो गया है क्योंकि एक बाद एक हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। दो हत्याओं के बाद अब ताजा मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली है जहां मजदूर का सर कुचल की गई है।
धर्म नगरी हरिद्वार में बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया हैं की बीते 24 घंटे में एक के बाद एक तीन हत्याएं हो चुकी हैं ।सोमवार की सुबह गंगा आरती से पहले हर की पौड़ी के हाथी पुल पर गोली मर कर एक हत्या को अंजाम दिया गया था जिसके बाद रात को हरिद्वार शहर के सोने से पहले दूसरी हत्या बैरागी केम्प में एक वृद्ध की गला रेतकर कर दी गई ओर सुबह हरिद्वार वासियों के उठाने से पहले यह तीसरी हत्या से हरिद्वार धर्म नगरी दहल गई हैं ।
एक हत्या का खुलासा कर पुलिस अभी वाहवाही लूट ही रही थी , वही दूसरी हत्या से पुलिस बौखलाई हुई नजर आ रही है।अब तीसरी हत्या ने पुलिस के हाथ पांव फुलाए हुए हैं।आपको बतादे की ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर चौक का है जहां करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की सर कुचल कर की हत्या की गई हैं ।इस मामले पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।