हरिद्वार 11 सितंबर, थाना सिडकुल क्षेत्र में हुई एक वारदात के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले करने वाले पीड़ित एक साथी द्वारा पुलिस पर साक्षय को मिटकर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया गया है।
आपको बताते चले की घटना थाना सिडकुल क्षेत्र की है जहां इस वक्त नशे का कारोबार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है और नशे के आदि युवक नशे की अपने इस लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं थाना सिडकुल क्षेत्र में हुई इस घटना में नशे के आदि युवक के द्वारा एक ऑटो चालक से कहा सुनी होने के बाद ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके बाद आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित के साथी के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि जिस वक्त यह घटना घटित हुई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपी युवक की तलाशी ली तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से ब्लड बरामद हुए जिसे एक वीडियो हमारे द्वारा अपने मोबाइल फोन में बनाया गया था मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा हमारे हाथ से मोबाइल छीनकर उक्त वीडियो को डिलीट कर दिया गया और हमें बोल दिया गया कि जो पुलिस का काम है पुलिस को करने दो पीड़ित के साथी ने बताया कि घायल साथी का उपचार करने के बाद जब थाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उक्त आरोपी युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ थाना सिडकुल पुलिस द्वारा साक्षय को मिटाकर आरोपी युवक पर किसी भी तरक्की कोई कार्यवाही नहीं की गई। फिलहाल जिस तरह के आरोप थाना सिडकुल पुलिस पर लगाए गए हैं ऐसे में मित्र पुलिस का यह रवैया बढ़ते अपराध को और हवा देने का काम कर रहा है।