रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
रुड़की/जहां आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है वही आज अपने समर्थको के साथ हाजी कमरू जमा ने एआईएमआईएम के कार्यालय स्थित उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व में एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर अपने समर्थको की उपस्थिति में आगामी नगर निकाय के चुनाव में रुड़की नगर निगम से वार्ड नंबर 35 मोहल्ला महीग्रान से पार्षद पद के लिए पूर्व की भांति चुनाव लड़ने का ऐलान किया।आपको बताते चले कि पूर्व नगर निगम चुनाव में हाजी कमरू जमा नगर निगम के वार्ड नंबर 35 मोहल्ला माहीग्रान से चुनाव लडे थे जिसमे इनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया था और बहुत थोड़े वोटो के अंतर से दूसरे नंबर के प्रत्यासी रहे थे। वही मौजूदा पार्षद की कार्यशैली से जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और लोगो का कहना है कि मौजूदा पार्षद को पूर्व चुनाव में विजय बनाना हमारी बड़ी भूल थी पूर्व के पांच वर्षो में इनके द्वारा एक भी ऐसा विकास कार्य नहीं हुआ है पूरे वार्ड में गली व मेन सड़को में गड्ढे ही गड्डे हुए पड़े है।नाले नालियां टूटी पड़ी है।सीवर और पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त है सड़को पर गन्दा पानी बहता रहता है लोगो को आवा गमन में बड़ी परेशानी के साथ गुजरना पड़ता है। आगे जनता का कहना था कि मौजूदा पार्षद के पास फिलहाल एक भी ऐसा मुद्दा नहीं है जो वो वोट मांगने के लिए जनता के बीच जाए। उक्त सभी मामलों का हाजी कमरू जमा को आगामी चुनाव में काफी लाभ मिलता दिख रहा है दूसरे इसी मेजोरिटी के लोग एआईएम आईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद उद्दीन ओवैसी को अपना नेता मानते है जो समय समय पर गरीब मजलूम पर होने वाले जुल्म के खिलाफ लडाई लड़ते आ रहे है।और वही पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी भी एक ऐसे लोक प्रिय नेता के रूप में जाने जाते है जिसका हाजी कमरू जमा को भरपूर लाभ मिलेगा।इस अवसर पर काफी संख्या में इनके समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने एआईएम आईएम की सदस्यता ग्रहण की।

error: Content is protected !!