हरिद्वार ,28 अगस्त, हरिद्वार की पॉश कॉलोनी गोविंदपुरी में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम, दिया है शहर के बीचो-बीच गोविंदपुरी में एक प्रोविजन स्टोर पर आए सेल्समेन की मोपेड से दो बाइक सवार युवक सम्मान लेकर रफू चक्कर हो गए, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई ।
आपको बताते चलें अभी महज कुछ दिन पहले ही ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर चौक से गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग भी दिन दहाड़े चोरी कर लिया गया था और आज एक बार फिर से दिन के उजाले में ही एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया।
घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसी टीवी फुटेज में चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। जिस वक्त सेल्समैन बाहर आया और बाइक पर रखा समान से भरा बैग गायब मिला तो सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया, जिसमें उक्त बैग को उठा कर ले जाते दो चोर दिखाई दिए, जो बैग को उठाकर बाइक से रफू चक्कर हो गए। दिनदहाड़े हुई चोरी किस घटना का वीडियो को इस वक्त सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल किया जा रहा है। जिससे चोरों का हुलिया देखकर उनकी पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके।