हरिद्वार,अपने घर से बिना बताए ट्रेन में बैठकर हरिद्वार चली आई एक नाबालिक लड़की को थाना जीआरपी हरिद्वार ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।
नाबालिक बालिका निवासी- थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंगनगर उम्र- 13 वर्ष रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर अकेले घूमते हुए मिली जिससे महिला आरक्षी गणों द्वारा पूछताछ पर पता चला कि यह अपने घर से बिना बताए ट्रेन में बैठकर हरिद्वार चली आई है, कुशलता के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई व उक्त बालिका के परिजन थाने पर आए, उपरोक्त बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया ।
बालिका के परिवार जनों द्वारा जीआरपी हरिद्वार/ उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।