रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी
रुड़की/गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल रुड़की में ग्राम पीरपुरा निवासियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई।आपको बताते चले कि जिन लोगो ने सोमवार को पीरपुरा निवासी नूर हसन पर हमला किया था और इन पर मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है इन्ही दबंगो ने अगले दिन पीड़ित पर जिसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।सिविल अस्पताल पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के विरोध करते हुए व धमकाते हुए पीड़ित जिसका उपचार चल रहा है उसके पुत्र सहित समर्थको पर हमला कर घायल करना बताया गया है।इन दबंगो के इतने हौसले बुलंद है कि इन्होंने कानून को भी अपने हाथ में लेने पीछे नहीं हट रहे है और ताबड़तोड़ हमलों को अंजाम दे रहे है। आपको बताते चले की एक दिन पहले इन्ही दबंगो द्वारा गांव में एक गरीब नूर हसन पर हमला किया था और अगले दिन ये सिविल अस्पताल पर अपने ऊपर हुए मुकदमे के विरोध में धमकी देने और मारपीट करने रुड़की सिविल अस्पताल भी पहुंच गए। जहां पर पीड़ित घायल नूर हसन और पीड़ित घायल का पुत्र इंतजार पुत्र नूर हसन निवासी पीरपुरा था। वही ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली व इनके पक्ष के मोहम्मद इंतजार, कुर्बान,साजिद उसके हाल चाल जानने के लिए पहुंचे। इंतजार पुत्र नूर हसन ने बताया है कि कल गांव के प्रधान द्वारा नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको विपक्षियों द्वारा गांव के विकास में रुकावट पैदा करने की नियत से वहा उपस्थित प्रधान समर्थक नूर हसन पुत्र असगर निवासी पीरपुरा की साथ गांव के ही दर्जनों व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी तहरीर नूर हसन पुत्र असगर द्वारा पुलिस को दी गई है।उपरोक्त मामले को लेकर पीड़ित नूर हसन ने बताया है कि मेरे ही गांव के इरफान उर्फ भूरा,इस्लाम,शकील,शमीम पुत्र गण मुस्ताक और इनके साथ 7,8 लोग और थे जिन्होंने मेरी साथ लग भग सुबह 8 बजे गांव के चौराहे पर नाली निर्माण हो रहे स्थान पर आकर मुझे प्रधान समर्थक कहते हुए गली गलोच करते हुए मारपीट की और इन्होंने लोहे की राढ से मेरे सिर पर हमला किया मेरे द्वारा सिर के ऊपर किए वार को रोकने के लिए हाथ ऊपर किया तो मेरा एक हाथ और सिर दोनो पर भर पूर वार कर मुझे गंभीर घायल किया गया।और मुझ पर वार पर वार करते रहे मेरे पूरे शरीर को इन दबंगो द्वारा गंभीर घायल कर दिया। मैने उक्त मामले की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मेरी हालत को देख मुझे सिविल अस्पताल रुड़की उपचार के लिए भिजवाया और मेरी तहरीर और व मेडिकल के आधार पर दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही आज इन्ही दबंग लोगो का दूसरे दिन ये दूसरा मामला है जिन्होंने गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल में दूसरे हमले को अंजाम दिया है। जिसमे चार को नामजद करते हुए पांच अज्ञात दबंगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।वही ये सिविल अस्पताल रुड़की का दूसरे दिन दूसरा मामला सामने आया है।जिसमे शकील पुत्र मुश्तियाक, दानिश व कादिर पुत्रगण जाफिर,समीर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार,और पांच इनके साथ अज्ञात लोग थे जिन्होंने हमला किया है।वही कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया है कि सिविल अस्पताल रुड़की और बी एस एम चौराहे रुड़की स्थित पीरपुरा ग्राम प्रधान पक्ष के लोगो की बलोरो गाड़ी पर पीरपुरा निवासियों चार नामजद और पांच अज्ञात द्वारा हमला करने संबंधी मामले की तहरीर आई है उसी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की रही है।

error: Content is protected !!