रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/मंगलौर हाइवे स्थित पुरापुरा ग्राम क्षेत्र में फैक्ट्रियों को रुड़की विधुत विभाग द्वारा जो विधुत सप्लाई दी हुई है उसकी ग्यारह हजार की सप्लाई की तार काफी समय से झुकी हुई थी।जिससे आज फिरोज पुत्र नूर आलम ग्राम गुज्जर बस्ती,पोस्ट गैंडी खाता,जिला हरिद्वार अपने पशुओं को चराने के लिए आए हुए थे। आज जैसे ही वे अपने पशुओं को मंगलौर हाइवे स्थित पीरपुरा क्षेत्र में एपिस शहद फैक्ट्री के सामने पहुंचे वहा पर पहले से ही विधुत विभाग की ग्यारह हजार की लाइन जमीन के पास झूलती हुई थी जिससे ये गर्भवती भैंस चरते समय टकरा गई और करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। उक्त सूचना पर मौके पर पीरपुरा प्रधान मुजफ्फर अली सहित काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए जहा पर ग्रामीणों का कहना था कि कुछ वर्षों पहले भी इसी तरह विधुत विभाग की लापरवाई के कारण झूलती विधुत लाइन से टकराकर करंट लगने से अब्दुल मजीद पुत्र नियाज़ निवासी पीरपुरा ग्रामीण की भी मौके पर मौत हो गई थी।वही उपस्थित ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों की लापरवाई को देखते हुए जमकर विरोध किया और मांग की कि विधुत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली ने ग्रामीणों को शांत कराया और विधुत विभाग को उक्त मामले से अवगत कराकर सिविल पशु चिकित्सालय को सूचित कर मर्तक गर्भवती भैंस का पोस्टमार्टम कराकर विधुत विभाग को एक पत्र भेजकर मृतक भैंस स्वामी को उचित मुआवजे की मांग की है। वही मृतक भैंस स्वामी फिरोज ने बताया है कि मेरी गर्भवती भैंस अभी कुछ समय के बाद बियाने का समय था। जो एक अच्छी नसल की थी और प्रति दिन 18 से 20 लीटर दूध देती थी जिसकी कीमत लग भग 1 लाख 50 हजार रुपए थी। और मैं एक गरीब परिवार से हूं ये ही मेरे और मेरे परिवार का पालन पोषण का जरिया था। जो आज विधुत विभाग की लापरवाई से समाप्त हो गया है अब मेरे सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने का संकट पैदा हो गया है।इसी लिए अब मेरे पास रोजी रोटी का कोई जरिया नहीं है। मैं विधुत विभाग से मांग करता हूं की मुझे मेरी मृतक भैंस का उचित मुआवजा दिलाने का कष्ट करे।वही विधुत विभाग के अपर सहायक अभियंता सुनील कुमार ने उक्त मामले को लेकर बताया है कि हमे उक्त मामले संबंधी पत्र मिला है और मौके के फोटो विडियो भी मिले हैं जिसमे मृतक भैंस स्वामी फिरोज द्वारा विधुत विभाग से मुआवजे की मांग की है हमारे द्वारा सुचारू विधुत सप्लाई बंद कराकर मौके पर तार सही करने के लिए लाइनमैन भेज दिए गए है।और मृतक बैंस का पोस्टमार्टम कराने को कहा गया है एवं विभाग के आलाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर मृतक भैंस स्वामी को उचित मुजावजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

error: Content is protected !!