बहादाराबाद 11 अगस्त
क्षेत्र में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो कर रह गई है, बिजली के ना होने से क्या ग्रामीण क्या शहरी सभी त्रस्त हैं, जबकि रूरल एरिया में कटौती का मानक निर्धारित हैं, परन्तु शहरी क्षेत्रो में बिजली की कटौती नहीं होती थी लेकिन पिछले एक माह से पूरा क्षेत्र बिजली कटौती की मार झेल रहा है,  जबकि इस समय वातावरण में उमस का साम्राज्य है, जनता पसीने पसीने होने पर मज़बूर हैं, बिजली कब भाग जाए इसका भी कोई निर्धारित समय नहीं है, विशेष कर रात के समय जब जनता का आराम करने का समय होता है तो बिजली की आंख मिचोली शुरू हो जाती है, जिस कारण जनता को पेयजल भी समय पर नहीं मिल पा रहा है, नहीं घरों में गर्मी से बचाव के उपकरण ही चल पा रहे हैं, ग्रहनियों को खाना बनाने, बच्चों को पढ़ाई करने, नौकरी पेशा लोगों को नींद पूरी करने में आ रही दिक्कतों से सारा क्षेत्र त्रस्त है न दिन में चैन है और न रात में आराम l दिन में बिजली कई कई घटे भागती है, रात को भी बिजली के आने का कोई समय नहीं, जनता रात भर मख्खी मच्छरो के साथ कुश्ती लड़ती रहती है, जब विभाग से कोई जानकारी मांगी जाति है तो विभाग के स्थानीय कर्मचारी देहरादून से बिजली की रोशटिंग का हवाला देकर अपना पल्लवी झाड लेते हैं, अब जनता विभाग के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है l इसी सम्बन्ध में आज ग्रामीणों ने विभाग के उप खंड अधिकारी अमित कुमार तोमर को एक ज्ञापन देकर कहा कि अगर बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी, उल्लेखनीय है कि कल विधायक आदेश चौहान ने भी विभाग की कार्यशेली पर सख्त एतराज जताते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार करने को कहा था लेकिन आज फिर सुबह से ही आपूर्ति बंद करदी गई थी, लगता हैं कि विभाग पर न तो किसी जनप्रति निधि का कोई असर हो रहा है और न जनता की दिक्कतों का lज्ञापन देने वालों में लक्ष्य चौहान, सचिन चौहान, अमित सिंघानिया आदि मौज़ूद रहे,

error: Content is protected !!