हरिद्वार। हरिद्वार -रूड़की विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। लेकिन किसी को दिखाई नहीं दे रहा है। मानकों के विपरीत निर्माण होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है।

गौरतलब है कि 340- जस्सा राम रोड , शिवमूर्ति वाली गली में स्थित पीर प्रेमनाथ धाम आश्रम के जर्जर हो चुके भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। लेकिन इसके लिए ना तो विभागीय अधिकारियों की अनुमति ली है ना ही नक्शा पास कराया है। पुराने गार्डर पर ही बिना बीम के ही लीपापोती कर निर्माण किया जा रहा है। जबकि गार्डर पर भवन निर्माण कार्य चलन में भी नहीं है।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर इसकी जिम्मेदारी होगी?

बताते चलें कि पीर प्रेमनाथ धाम आश्रम के कोठारी महंत गणेशनाथ महाराज की ओर से जर्जर हो चुके आश्रम का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण के संबंध में उन्होंने नक्शा पास नहीं कराया औरविभागीय अधिकारियों से अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कोई दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी किसकी होगी। चुंकि आश्रम में लगातार यात्रियों की आवाजाही होती रहती है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह है। गणेशनाथ महाराज का कहना है कि वे केवल पुराने भवनों की मरम्मत का कार्य करा रहे हैं। इसके लिए उन्हें कोई परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित आश्रम का निर्माण मानकों के विपरीत होने पर आसपास के भवनों को भी खतरा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार – रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

Don't Miss

error: Content is protected !!