1. रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
    मंगलौर/पीरपुरा/मंगलौर विधानसभा के गांव पीरपुरा में जो दो ट्रांसफार्मर फूंके पड़े थे उनको मंगलवार को अधिशासी अभियंता से प्रधान मोहम्मद इंतजार द्वारा अवगत कराकर उनके निर्देश पर बदलवाकर विधुत सप्लाई सुचारू करा दी थी। लेकिन गांव में कुछ विधुत संबंधित समस्याएं थी जिनको आज नवनियुक्त सहायक अभियंता गुलशन बुलानी ने गांव में प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया और खराब स्थिति में पाई गई लाइनों और अन्य समस्याओं का समाधान हेतु आदेश पारित किए।मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि कल मंगलवार को अधिशासी अभियंता के निर्देश पर दोनो फूंके हुए ट्रांसफार्मर बदलवाकर गांव की बिजली सुचारू करा दी थी और आज गांव की अन्य विद्युत समस्याओं को नवनियुक्त सायहक अभियंता गुलशन बुलानी ने गांव में ग्रामीणों की साथ पूरे गांव में निरीक्षण हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त समाधान का आश्वासन दिया है।नवनियुक्त सहायक अभियंता गुलशन बुलानी ने बताया है कि आज ग्राम प्रधान के आह्वान पर गांव का निरीक्षण कर समस्याएं देखी गई और इनका समाधान तुरन्त कराने के लिए हम ने संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए है जिनका समय से समाधान करा दिया जाएगा और और आगे भी हमारे विभाग संबंधित कोई भी समस्या होगा उसका समय समय पर प्रभाव से समाधान किया जाएगा।इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!