बिजनौर में 8 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने बच्चे की दादी पर कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है। जिससे भूख प्यास के चलते बच्चे की मौत हो गई है। सूचना पर सीओ , नगर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बताते चले की यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के डाकघर चौराहे के पास का है। जहां के रहने वाले आरिफ की 12 साल पहले मोहल्ला जुलाहान की रहने वाली शमा परवीन से शादी हुई थी। दोनों के एक 11 साल का और एक 8 साल का बच्चा है। बताया जा रहा है कि 4 साल पहले आरिफ ने शमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, जिसके चलते शमा तभी से अपने मायके में रह रही है। जबकि उसके दोनों बच्चे समद 8 वर्ष और अर्श 12 वर्ष दादी और पिता के पास ही रह रहे थे।

मृतक बच्चे की मां और मामा का आरोप है कि पिता दिल्ली में होटल पर नौकरी करता है और बच्चे अपनी दादी के पास रहते हैं। मामा शहनवाज का आरोप है कि दादी बुंदिया अक्सर कई दिन के लिए बच्चों को घर में बंद कर चली जाती है। दोनों बच्चे भूखे प्यासे घर में बन्द रहते हैं। बच्चे अगर विरोध करते हैं, तो पिता और दादी पिटाई करती है।

मामा शहनवाज ने दादी पर आरोप लगाते हुए बताया कि चार दिन से दादी कमरे में बंद कर कहीं चली गई थी। बच्चे भूखे प्यासे थे, जिसके चलते 8 साल के समद की मौत हो गई है। बच्चे के मामा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसका पिता आरिफ घर पर आया हुआ था, उसने और दादी ने बच्चे की पिटाई भी की थी। बच्चे की मौत की खबर सुनकर आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

मृतक बच्चे के दादी बुंदिया का कहना है कि बच्चा बेहोश हो गया था, उसे डॉक्टर के पास दिखाया गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर सीओ सिटी अनिल सिंह शहर कोतवाल जीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!