हरिद्वार, 24 जुलाई को भीमगोडा बैराज पर वार्निंग लेवल से ऊपर गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जो कि इस समय वार्निंग लेवल के स्तर 293 से बढ़कर 293 दशमलव 15 मीटर पर है। जब के डेंजर जोन 294 मीटर को माना जाता है। फिलहाल भीमगोडा बैराज पर पीछे से आने वाले गंगा के जलस्तर 200781 क्यूसेक पानी में से 188130 क्यूसेक पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है, जिससे स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा आज दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लगातार पांच दिन बरसात होने का अलर्ट जनपद हरिद्वार सहित उत्तराखंड के 13 जिलों में किया गया है। जिसको लेकर बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, तथा गंगा के तट बंदों के नजदीक बसे लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते बरसाती नदियां भी अपने उफान पर हैं। जिसका असर भीमगोड़ा बराज परतापुर पर देखा जा सकता है जहां इस वक्त भीम कोटा बैराज पर गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल को पार कर चुका है।

error: Content is protected !!