*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को रहनुमा इंसानियत वेलफेयर ट्रस्ट भगवानपुर की ओर से गोल्डन पैलेस भगवानपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिस के मुख्य अतिथि डॉक्टर तंजीम अहमद पीसीएस अधिकारी वे डिप्टी सेक्रेटरी गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड देहरादून रहे।उन्होंने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए टिप्स बताएं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को आईएस पीसीएस बनने के लिए उत्साहित किया । प्रोग्राम की अध्यक्षता मजहर उमर खान साहब डायरेक्टर हिंद अकैडमी सहारनपुर ने की और बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए अच्छे-अच्छे टिप्स दिए संचालन मास्टर मोहम्मद रिजवान साहब ने किया ट्रस्ट के अध्यक्ष मोलाना अब्दुल्लाह नफीस ने बच्चों को खूब मेहनत कर अपने माँ बाप का नाम रोशन करने के लिए कहा
अतिथि गण एडवोकेट रेखा सिंह ,डॉक्टर सालिह सदफ अपोलो हेल्थ केयर सेंटर भगवानपुर ,एडवोकेट शहजाद अली जी,सैयद सनाउल्लाह साहब,मौलाना आरिफ साहब जमीयत अध्यक्ष उत्तराखंड,मुफ्ती अब्दुल वाहिद साहब,मुफ्ती सरफराज साहब भगवानपुर, राव इकबाल साहब ,भाई तौफीक साहब रायपुर सरफराज एडवोकेट,मौलाना आलिम साहब ,कारी शहजाद साहब, मुफ्ती एहतराम साहब ,मोहम्मद सुफियान साहब,कारी मुबाशिर साहब ,दानिश साहब, अज्जू भाई .राव एजाज साहब . मौलाना मुशर्रफ साहब आदि लोग मौजूद रहे । कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त मिस्बा पुत्री अजीज अहमद भगवानपुर ने किया द्वितीय स्थान अंशरा राव पुत्री राव शाहिद खान सिकरोड़ा ने किया तृतीय स्थान सानिया पुत्री इसरार सिसौना ने कियाकक्षा 10 में प्रथम स्थान इफत पुत्री मोहम्मद रिजवान मोहितपुर, द्वितीय स्थान अबू बकर पुत्र राव अहमद खा सिकरोड़ा ने किया कुल 83 बच्चों को सम्मानित किया।