*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/कलियर रुड़की पुरानी गंग नहर रोड स्थित मूनलाइट होटल के सामने सड़क में भारी बारिश बड़े-बड़े गड्ढे हो गए लेकिन आज तक मौके पर नहीं पहुंचा कोई संबंधित अधिकारी जब इस टूटी सड़क से कोई बड़ा हादसा होगा तब टूटेगी इनकी नींद, पूर्व में भी सड़क के गड्ढों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं लेकिन न तो कोई जनप्रतिनिधि सामने आता है और न ही कोई संबंधित अधिकारी समय से इसका संज्ञान लेता है इनको बार-बार अवगत कराने के बाद भी समय रहते नहीं करा पाते सड़क को दुरुस्त। उक्त मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ लोगों में रोष पनप रहा है और स्थानीय लोग ही इसमें टूटी सड़क का तखत बेंचे लगाकर लोगों को आगाह कर रहे हैं लेकिन न जाने संबंधित अधिकारी ऐसा क्यों कर रहे हैं अगर देखा जाए तो संबंधित अधिकारी भेदभाव पूर्ण कार्य कर रहे हैं। इसका सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कि भविष्य में यह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा सके और जनता की परेशानियों को देखते हुए अपना कार्य समय पर करा सकें।