हरिद्वार पुलिस द्वारा लक्सर की जनता से अपील की जा रही है कि श्रीनगर डैम से गंगा जी में पानी छोड़ा जा रहा है इसलिए सभी लोगो सतर्क रहने (विशेष कर गंगा जी के किनारे रहने वाले) के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से गंगा जी के किनारे तथा खेतो की तरफ ना जाए ।यदि कहीं से कोई भी सूचना मिलती है तो जानकारी तत्काल राजस्व तथा पुलिस प्रशासन को दें।