*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/लगातार कई दिनों से जनपद हरिद्वार में हो रही भारी वर्षा से जलमग्न हुए हरिद्वार जनपद के नारसन ब्लॉक के अनेक गांव में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है।इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने नारसन ब्लॉक एवं तहसील प्रशासन से वार्ता कर उन्हें क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य अपने स्तर पर कराए जाने का आह्वान किया ।आज मंगलौर नायब तहसीलदार एवं लेखपाल सविता देवी द्वारा गांव में पहुंचकर हुई भारी वर्षा से तबाही का जायजा लिया तथा ग्रामवासियों के हुए नुकसान का सर्वे किया।क्षेत्रों का भी दौरा कर जलमग्न हुए स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया एवं तत्काल प्रभावितों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भारी बारिश से हुए प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक सामग्री पीड़ित लोगों तक तत्काल पहुंचाई जाए एवं जलभराव की समस्या का तत्काल निदान के क्षेत्र में निर्देश दे दिए गए हैं।जनपद का यह क्षेत्र कई दिनों से भारी वर्षा के कारण जल में डूबा हुआ है यहां पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या भी गंभीर बनी हुई है।

इस अवसर पर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि वह अपने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के पीड़ित लोगों के लिए हर संभव सहायता राज्य सरकार से उपलब्ध कराएंगे तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक अधिकारियों से वार्ता कर उक्त मामले से अवगत कराया है।

मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि हफ्तों से हो रही भारी बारिश से पूरा गांव जलमग्न हो गया है जिसमे सैकड़ों ग्रामीणों के मकानों के  कुछ हिस्से गिर गए है और कुछ गिरने की कगार पर है।वही मुजम्मिल पुत्र मासूम अली के खेतो की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर बना कमरा भी बारिश में गिर कर पूरी तरह तबाह हो गया है जिससे इस ग्रामीण का काफी नुकसान हुआ है।

मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि बारिश में ग्रामीणों  के हुए नुकसान का 24 घंटे मेरे और मेरी टीम द्वारा बराबर नजर रखे हुए है और पल पल की खबर से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है और गरीब ग्रामीणों की सहायता के लिए शासन प्रशासन को आगे आकर इनकी मदद का आह्वान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!