हरिद्वार,भारी बारिश के चलते पूरे जिले में सड़कें पानी-पानी हो गई। भारी बारिश के बीच भी कांवड़ यात्रियों का जोश कम नहीं हुआ, बड़ी संख्या में कांवड़ गंगाजल लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।भारी वर्षा के चलते कहीं पेड़ गिरने की खबर है तो कहीं मकान की छत ही गिर पड़ी जिससे पत्नी-पत्नी घायल हो गई। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। वहीं दूसरी और पेड़ गिरने की वजह से बाधित सड़क मार्ग को वुडन कटर की सहायता से पुलिस ने खोला। वहीं,बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के लिए पुलिस व्यवस्था में जुटी रही।इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान नदी में डूबते कांवड़ियों को बचाने और लापता लोगों की तलाश में भी हरिद्वार पुलिस आगे रही। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के मद्देनजर कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों को 10-17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!