श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड की मासिक बैठक आज कलेक्टर भवन हरिद्वार में हुई आहूत बैठक में तन्मय वशिष्ठ महामंत्री श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार व जिला अधिकारी सहित जनपद के तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहे बैठक में बातचीत के दौरान पूर्व में लिए गए फैसलों पर प्रकाश डाला गया।

तन्मय वशिष्ठ महामंत्री श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गंगा को लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की गई जिसमें यह मुद्दा यह भी आया कि हरिद्वार गंगा जी में श्रद्धालु पूजा सामग्री का सामान डाल देते हैं उसके लिए भी गंगा में प्रोटेक्शन जाल की तरह जैसे अभी कुछ पुल पर लगाया गया है वैसा ही जान पूरी गंगा के किनारे लगाया जाए उन्होंने बताया कि कुछ लोग खंडित मूर्ति गंगा के किनारे रख देते हैं जिस कारण खंडित मूर्ति पैरों में आती है उसके लिए भी कोई एक स्थान चिन्हित किया जाएगा ताकि आस्था भी बनी रहे और खंडित मूर्ति पैरों में भी ना आए।

धीराज सिंह गर्ब्याल डीएम हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड की मासिक बैठक मैं आज सभी को बुलाकर वार्तालाप की गई जिस में पूर्व में लिए गए निर्णय पर प्रकाश डाला तो कुछ काम हुए हैं वह कुछ नहीं हुए उन काम को ऐसी पूरा किया जाए इन सब मुद्दों पर बातचीत हुई।

error: Content is protected !!