हरिद्वार,7 जुलाई को महंत शुभम गिरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य हरिद्वार स्थित पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज संत समाज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आगे आना चाहता है।

क्योंकि आए दिन होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर संत समाज चुनावी मैदान में आकर सत्ता को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। जिससे किसी भी क्षेत्र में कहीं पर भी किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार ना हो सके।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। उनका कहना है कि पार्टी अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे, और समाजवादी पार्टी का वर्चस्व जनपद हरिद्वार के जिस क्षेत्र से भी उन्हें मौका मिलेगा उस क्षेत्र में कायम करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा धर्मनगरी हरिद्वार तपोभूमि है यहां गंगा और जमुना तहजीब एक साथ निवास करती हैं ऐसी पावन धरा पर जहां एक और आज संत समाज सत्ता को अपने हाथ में लेने को तैयार है तो हम भी संत समाज के साथ हैं अगर पार्टी मौका देगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे।

error: Content is protected !!