हरिद्वार, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार स्थित पार्क में अचानक हाथी के आ जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसका वीडियो राहगीरों के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आपको बता दें चले कि शिवालिक पर्वत मालाओं से सटे राजाजी नेशनल पार्क से जंगली जानवरों का रुख अक्सर रिहायशी इलाकों की ओर होता रहता है। वही राजाजी नेशनल पार्क की सीमाओं से सटे ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार के जंगल से सटा होने के कारण उक्त क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही अक्सर देखने को मिलती रहती है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों की ओर आना बदस्तूर जारी है। उसी कड़ी में एक जंगली हाथी ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार के पार्क में टहलते नजर आया। जिसको देखकर पार्क के पास से गुजरने वाले मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और एक राहगीर के द्वारा पार्क में टहल रहे हाथी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।