हरिद्वार 24 जून,  हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ता नजर आ रहा है, जिसके चलते बाढ़ आपदा राहत चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपको बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अभी तक गंगा के जल स्तर ने खतरे के निशान को पार नहीं किया है।

इस वक्त गंगा का जलस्तर 291.40 मीटर पर है जो कि खतरे के निशान से नीचे है। भीमगोड़ा बैराज पर इस वक्त पीछे से आ रहे गंगा के जलस्तर 55211 क्यूसेक मै से 42140 क्यूसेक गंगा के जल को डिस्चार्ज किया जा रहा है, जिससे स्थिति अभी नियंत्रण में बनी हुई है। लेकिन अगर पहाड़ों पर बरसात लगातार जारी रही तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही आपदा राहत चौकियों को सभी तैयारियों के साथ अलर्ट मोड़ पर रखा है, जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि ना हो सके।

आज मौसम विभाग के द्वारा भी उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है, साथ ही अगले 7 दिन तक भारी बारिश जारी रहने के संकेत भी दिए जा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। उसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

error: Content is protected !!