अंकुर त्रिपाठी -इटावा
इटावा:- जनपद में चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में शिकायत कर्ता आदित्य कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी मोढी थाना भरथना इटावा द्वारा दिनांक 17जून की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम मोढ़ी स्थित उनके मकान के बाहर से उनकी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भरथना पुलिस को सूचना दी, जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना में धारा 379 भादवि में  (बढोत्तरी धारा 411, 414 भादवि) करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21जून  को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा बकेवर रोड पागल बम्बा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 02 वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल लेकर उसे बेचने की फिराक में भरथना की ओर आ रहे हैं, सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बकेवर की ओर से 01 स्प्लैंडर स्मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों  को रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा पीछा कर मौके से 01 व्यक्ति को शाम 19:50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया ।
तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से  01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर  के साथ चोरी की 01 मोटरसाइकिल,बरामद की गई।बरामद मोटरसाइकिल के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद दिल्ली बार्डर से चोरी की थी ,कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 15/16जून  की रात्रि में एक बुलेरो पिकअप ग्राम कुन्दनपुर थाना रनिया, कानपुर देहात के पास से चोरी की थी एवं दिनांक 17जून  को ग्राम मोढी थाना भरथना से 01 अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे हमने मोटर साइकिल मिस्त्री अजय कुमार को 7000/- रु0 में बेच दी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम 01 बोलेरो पिकअप को मो0 राजागंज थाना भरथना से बरामद किया गया एवं नगला विरोधी थाना भरथना से 01 मोटरसाइकिल मिस्त्री को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी की हुई 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कि गयी।
error: Content is protected !!