नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की बैठक आज टाउन हॉल में मेयर अनीता शर्मा की अध्यक्षता में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के संचालन में संपन्न हुई, बैठक की शुरुआत में ही 7 सभासदों को मेयर के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण नोटिस को लेकर हंगामे हो गया ,दोनों ही पक्षों के सभासद आमने सामने आ गए और जमकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद नगर आयुक्त और मेयर द्वारा समझाए जाने पर पार्षद गण शांत हुए और बोर्ड की बैठक संपन्न हो सकी, बैठक में 128 करोड़ का बजट पारित किया गया , इस बजट से विभिन्न वार्डों में होने वाले निर्माण का सड़क नाली आदि के कार्यों को किया जाना है और हर वार्ड में करीब 10 लाख तक के कार्य किये जाने पर सहमति बनी है , और आने वाले समय में होने वाले कावड़ मेले की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाना है।