हरिद्वार ,जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।जिसके क्रम में थाना खानपुर पर बाइक चोरी संबंधी दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से शातिर गैंग के 03 सदस्यों 1- अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद 2-बन्टी पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर जनपद हरिद्वार 03- नीरज पुत्र सूरज भान निवासी फुगाना थाना फुगाना मुजफ्फर उत्तर प्रदेश को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

अभियुक्तों से की गई कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना क्षेत्रांतर्गत से चोरी की मोटरसाइकिल सहित 10 चोरी की अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जो अभियुक्तों ने कोतवाली नगर, ज्वालापुर, रानीपुर व अन्य क्षेत्रों से चोरी की थी।पकडे गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अभियुक्तों पर अलग अलग धाराओं में 6 मुक़दमे दर्ज बताये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!