हरिद्वार17 जून, को नशे के गिरफ्त में आ रहे युवाओं को सुधारने के लिए चौपाल आयोजित की गई आपको बतादे की नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़े पर हरिद्वार पुलिस ने जनपद में कई स्थानों पर जनता को जागरुक करने के कर्म में थाना भगवानपुर- ग्राम चौली ,थाना बुग्गावाला ,थाना पथरी के ग्राम जट बहादरपुर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के तहत मनाए जा रहे नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़े/ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु चौपाल आयोजित की गई।

जिसमें सभी ग्रामीणों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉड्यूल/E-FIR /साईबर क्राईम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । ग्राम वासियों को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं ।

 

नशा बेचने वाले/गोकशी करने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन ग्रामीणों द्वारा हरिद्वार पुलिस को दिया गया।

Don't Miss

error: Content is protected !!