हरिद्वार ,13 जून को ऋषि कुल और गुरुकुल आयुर्वेद चिकित्सालय के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से अपनी मांगों को लेकर ऋषिकुल चिकित्सालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा।
कर्मचारियों का कहना है कि ना तो हमें समय से वेतन भत्ते मिलते हैं, ना ईएसआई का कोई पता और ना ही पदोन्नति का कोई पता कर्मचारियों का यह भी कहना है कि 10 से 11 साल से कर्मचारियों को कोई ना कोई परेशानी होती चली आ रही है कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार डीडीओ बोर्ड बहाल किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक उस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
कर्मचारियों का कहना है कि 10 तारीख बीतने के बाद भी समय से वेतन ना मिलने से कर्मचारियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनका कहना है कि कुलपति और कुलसचिव से कई बार आग्रह किया जा चुका है कि समय से वेतन भत्ते दिए जाने चाहिए, लेकिन उनके द्वारा भी किसी तरह की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिसको लेकर आज मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर मांगों को पूरा न किया गया तो आगे भी इसी तरह से धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।