हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की गंगनहर पटरी पर बने मजार को आज एसडीएम पूरण सिंह राणा की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। मजार हटाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवक सलेमपुर, दादूपुरगोविंदपुर, जमालपुर, बहादराबाद व आसपास के गांवों से मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने और सड़क पर जाम लगतादेख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी।
विरोध प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम युवाओं ने आरोप लगाया कि जानबूझकर एक ही धर्म के धर्मस्थलों को टारगेट बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, युवाओं ने आसपास के चौराहों पर बने दूसरे धर्मों के धर्मस्थल गिनाते हुए यह सवाल भी पूछा कि अभियान की आंच उन तक क्यों नहीं पहुंच रही है ।
हंगामा बढ़ने पर एहतियात के तौर पर बहादराबाद के अलावा आसपास के थाना कोतवाली की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। हंगामा शांत न होने पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए युवाओं को खदेड़ दिया। जिससे अफरातफरी मच गई।दरअसल मजार हटाने की सूचना चंद मिनट में ही आसपास के क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में युवक बहादराबाद पहुंच गए।
युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले तो उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवाओं की संख्या और हंगामा लगातार बढ़ने पर लाठियां फटकारते हुए युवाओं को खदेड़ दिया।