हरिद्वार ,7 जून हर की पौड़ी क्षेत्र अपर रोड पर स्कूटी पर बकरा लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को रोककर जवाब तलब किया। आपको बताते चलें कि हर की पौड़ी के आसपास कई किलोमीटर तक, मांस और मदिरा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैँ ।

उक्त क्षेत्र में स्कूटी के माध्यम से एक बकरे को लेकर जा रहे दो व्यक्तियों को गंगा सेवा दल के सचिव तथा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने रोककर पूछताछ की । दोनों ने अपने आपको हिंदू सनातन धर्म से जुड़ा होना बताया,

उन्होंने कहा की पूजा के लिए ले जा रहे हैं बकरा। उक्त मामले को लेकर उज्जवल पंडित ने कहा कि बली पर सरकार ने भी रोक लगा रखी है ।ऐसे में धर्म नगरी हरिद्वार जो की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। उसी क्षेत्र में स्थित डॉट काली मंदिर पर पूजा के नाम पर बकरे ले जाए जाने का तीर्थ पुरोहित के द्वारा विरोध किया, साथ ही बकरा ले जा रहे व्यक्तियों को पशु क्रूरता अधिनियम का हवाला देते हुए हिदायत देकर छोड़ा।

error: Content is protected !!