हरिद्वार , 7 जून को हमारे चैनल द्वारा दिखाई गई खबर का असर होता दिखाई दिया है।आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 6 माह की गर्भवती महिला के द्वारा न्याय की गुहार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के समक्ष लगाई गई थी जिसको लेकर पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उक्त मामले में कार्यवाही की जाएगी।

खबर पब्लिश होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के मामले के एक वीडियो को लेकर संबंधित क्षेत्र के थाने में मुकदमा दर्ज करा कर जांच के आदेश दिए हैं। एसपी क्राइम रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मारपीट के वीडियो की जांच कराई जा रही है। अभी तक जो भी तथ्य सामने निकल कर आए हैं। उसमें वीडियो रावली महदूद के क्षेत्र का सामने निकल कर आया है। जिसमें महिलाओं द्वारा आपस में मारपीट की जा रही है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त मामले को लेकर अभी तक जो तथ्य सामने निकल कर आए हैं।. उसमें मामला प्रॉपर्टी को लेकर झगड़े का है। जिसमें दोनों पक्षों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि फिलहाल उक्त वायरल वीडियो के आधार पर उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Don't Miss

error: Content is protected !!