मनोज कश्यप , हरिद्वार

हरिद्वार / बहादराबाद आज दिनांक 1 मई को स्पोर्ट्स इंडिया हेल्थ एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान मैं सूर्य देव मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सौजन्य से हरी आश्रय कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलोनी के संस्थापक मोनू त्यागी व ट्रस्ट के सचिव प्रशांत भारद्वाज के द्वारा फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच व दवाइयों का वितरण निशुल्क प्रदान किया गया। मोनू त्यागी ने ट्रस्ट के सचिव प्रशांत भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दवाइयां व जांच का जो कार्य किया गया यह सराहनीय है।

कैंप में 250 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर मैं रजिस्ट्रेशन करा कर निशुल्क जांच का लाभ उठाया। प्रशांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर जनसेवा के लिए समय-समय पर ट्रस्ट के द्वारा अलग-अलग जगहों पर लगाते रहेंगे। निशुल्क कैंप शिविर में डॉ कंचन चौधरी, डॉक्टर रंजन दलेल, डॉक्टर मानसी अरोड़ा,  डॉक्टर फिरोज खान आदि ने आए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की व परामर्श दिया।

Don't Miss

error: Content is protected !!