हरिद्वार / भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड में किसानों के लिए कहां की यहां MSP पर खरीदारी नहीं होती है।उन्होंने कहा की पहाड़ के किसान की फसलो को  जंगली जानवरों से भी काफी नुकसान होता है फादो में पानी का प्रबंध नहीं है फसलें भी कम रेट पर बेचनी पड़ती है उन्होंने कहा की  कहा है कि हिल स्टेट में ट्रांसपोर्ट की सब्सिडी किसानों को देने की बात सरकार को करनी चाहिए  वही राकेश टिकैत ने कहा कि मंडी की जिम्मेदारी भी सरकार की है, उससे यहां के किसानों को फायदा हो सकता है।

उन्होंने कहा की चुनाव में उत्तराखंड का इतिहास रहा है की सत्ता अलट पलट होती आई  है उन्होंने कहा की जो भी  सरकार बने उन्हें  एक नेशनल पॉलिसी बननी चाहिए जो  25 साल के लिए हो  और उसमें 10 से 12 एजेंडे तय होने चाहिए  सरकार किसी की बने वह उन्हीं एजेंटों पर ही बात करें, उन्होंने कहा की यहां पर उत्तराखंड में बहुत स्कोप है टूरिज्म पर बहुत काम किया जा सकता है और बहुत पैसा जिसके चलते  बड़े व्यापारी यहां पर आकर व्यापार करते हैं और बड़े-बड़े शहरों में पैसा जाता है।

उन्होंने कहा की हम विलेज टूर की बात करें तो विलेज में उत्तराखंड के लोगों को बहुत लाभ मिल सकता है। राकेश टिकैत ने भारत सरकार से उत्तराखंड ऑर्गेनिक स्टेट बनाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा की अगर सिक्किम राज्य ऑर्गेनिक स्टेट हो सकता है तो हमारा उत्तराखंड भी ऑर्गेनिक हो सकता है।

Don't Miss

error: Content is protected !!