रोशनाबाद हरिद्वार / आज दिनांक 11 दिसंबर दिन शनिवार को बीती देर रात रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय परिसर के समीप एक बार रात के अंधेरे में हाथी ने फिर से दस्तक दी है। आपको बता दें कि दिनांक 10 दिसंबर दिन शुक्रवार को बे हाथी के द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद की दीवार तोड़कर पीपल के पेड़ को तोड़ दिया गया था और उत्पात मचाया गया था। आज एक बार फिर से बीती देर रात हाथी की चहलकदमी पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के पास दिखाई दी है। जिसे देखकर स्थिति साफ है कि इस क्षेत्र में रात्रि मैं आवागमन सुरक्षित नहीं रहा है। हाथियों का इस तरह से रिहायशी इलाकों में आना किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है। जिसके लिए वन विभाग को सतर्कता बरतते हुए हाथी रिहायशी इलाकों में न पहुंच सके इसके उपाय करने होंगे।

error: Content is protected !!