मनोज कश्यप (हरिद्वार)

पुलिस लाइन हरिद्वार में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन रोशनाबाद में पुलिसकर्मियों कोविड- टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बताते चलें कि हरिद्वार में दो दिवसीय दौरे पर आए महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में से सात पुलिसकर्मी पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

वही डीजीपी अशोक कुमार ने करुणा संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा व इकाई प्रभारियों को उनके अधीनस्थ नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कर्मी को को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। उसी के चलते आज रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जिसको देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है। क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए जाने वाले हैं। जिसके मद्देनजर भी पुलिसकर्मियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!