पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अलीअहमद साबीर ए पाक (रह०)के 753 वें सालाना उर्स सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला कलक्ट्रेट मे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता मे चार अक्टूबर को एक बैठक आयोजित की जाएंगी।इसके लिए दरगाह प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। क्योंकि उर्स का आगाज शुरू होने मे मात्र दस दिन शेष बचें है और चार अक्टूबर को उर्स सम्बन्धित जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता मे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक की समयावधि से साफ जाहिर हो रहा है कि इस वर्ष भी मात्र रस्मातों के साथ ही उर्स को सम्पन्न कराया जा सकता है।और मुख्य रस्मातों मे ही बाहरी जायरीन उर्स मे प्रवेश करेंगे।अब से पूर्व कलियर उर्स को लेकर महीनों पहलें तैयारियां शुरू हो जाती थी और तमाम विभागीय अधिकारी कलियर मे उर्स की व्यवस्थाओ को लेकर डेरा डालें रखतें थे।इस बार भी लग रहा है कि अधूरी तैयारियों के साथ ही उर्स को सम्पन्न कराया जाएगा।बरहाल कोविड़ 19 की दुसरी लहर के चलतें उर्स मे बाहर से आनेवाले जायरीनों के लिए क्या- क्या नियम कायदे लागू कियें जाएंगे यह तो चार अक्टूबर को होनेवाली उर्स सम्बन्धित बैठक मे ही साफ होगा।इस बाबत कार्यवाहक प्रबंधक मोहम्मद शफीक ने बताया है कि कलक्ट्रेट सभागार मे उर्स सम्बन्धित होनेवाली बैठक को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

error: Content is protected !!