*हाजी मोहम्मद मुस्तकीम वक्फ प्रशासक मदरसा रहमानिया रुड़की ने दी सभी को मुबारकबाद*
*हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने ईद पर व्यवस्था चौक चौबंद करने पर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद*
रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की।नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी श्रद्धा,उल्लास और सद्भाव के साथ मनाया गया।ईदगाह में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।नमाज से पूर्व मदरसा रहमानिया के प्रधानाचार्य मौलाना अजहर हक ने तकरीर करते हुए समाज में दहेज,नशा तथा अन्य बुराइयों को खत्म करने के साथ ही अधिक से अधिक शिक्षा से अपने बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया। हाजी मोहम्मद मुस्तकीम वक्फ प्रशासक मदरसा रहमानिया रुड़की ने कहा कि नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत राष्ट्रीय एकता,शांति सद्भाव की है,जो रुड़की में वर्षों से देखने को मिलती है उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने नगर निगम रुड़की के मुख्य सहायक नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी को पत्र देकर अवगत कराते हुए ईदगाह क्षेत्र व नगर में ईद के मौके पर सफाई व्यवस्था और सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की थी जिस पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों ने व्यवस्था दुरुस्त की और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने जो सकुशल ईद फितर की नमाज और त्यौहार को शांति पूर्ण सकुशल सम्पन्न कराया है उसके लिए नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग,और पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र है।मुफ्ती मोहम्मद सलीम अहमद ने ईद की नमाज पढाई और देश व प्रदेश की खुशहाली एवं सलामती के लिए दुआ की।रुड़की की परंपरा के अनुसार ईदगाह की मुख्य मार्ग पर हिंदू भाइयों ने अपने-अपने कैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर मिठाई व खजूर खिला अपनी शुभकामनाएं दी,दूसरी ओर मुस्लिमों ने भी हिंदू समाज के लोगों को नवरात्र की बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।एसएससी कार्यालय से विशेष रूप से रुड़की ईदगाह आए मुकेश कुमार ने भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों को संदेश देते हुए उत्तराखंड पुलिस पैगाम दिया।सीओ नरेंद्र पंत ने मुस्लिम भाइयों को पैगाम देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ उच्च स्तर पर मुस्लिम धर्मगुरुओं को आगे आना चाहिए,वहीं दूसरी ओर पिछले पच्चीस वर्षों से उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम उनके सोत स्थित निवास पर हुआ,जिसमें अधिकारियों,समाज सेवियों,पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की।उधर,नगर की प्रमुख ईदगाह में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर वक्फ संसोधन बिल तथा उत्तराखंड में मदरसों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रकट किया तथा मां की मांग की उत्तराखंड सरकार यहां सील कराए गए मदरसों को तुरंत खोले और अल्पसंख्यको पर अत्याचार बंद करें।इस अवसर पर गंगनहर कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह,एसआई नवीन चौहान,करुणा कैन्थोली सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।ईदगाह के बाहर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट,इंजीनियर मुजीब मलिक,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी,पूर्व मेयर यशपाल राणा,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह,लवी त्यागी,जितेंद्र चौधरी,रितु कांडियाल,प्रेमनाथ प्रेमा,समाजसेवी हाजी नौशाद अहमद,सुभाष सैनी वरिष्ठ पत्रकार,तपन सुशील,समाजसेवी मोहम्मद मोफीक,ओमप्रकाश नूर,विकास वशिष्ठ,सैयद नफीसुल हसन,मनव्वर कुरैशी,इमरान देशभक्त,रियाज कुरैशी,हाजी मुमताज,मोहम्मद मेहरबान,डॉ०मोहम्मद मतीन आदि ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद पेश की।