रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की। हाजी मोहम्मद मुस्तकीम वक्फ प्रशासक मदरसा रहमानिया रुड़की ने नगर में ईद-उल-फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में अपना अपना सहयोग प्रदान करने के लिए नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी,स्वास्थ्य विभाग से ए के श्री वास्तव और पुलिस विभाग से एसपी देहात शेखर सुयाल सहित पूरे पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे द्वारा ईदगाह से पूर्व एक पत्र देकर सहायक नगर आयुक्त को ईदगाह रोड की टूटी सड़क को सही कराने और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को अवगत कराया था जिसको सहायक नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी ने गंभीरता पूर्वक टूटी सड़क को समय से सही कराया और सफाई सफाई व्यवस्था चौक चौबंद कराई और आज ईदुल फितर की नमाज और त्यौहार को शांति पूर्ण और हिन्दू मुस्लिम सौहार्द और भाईचारे की साथ जो सकुशल सम्पन्न कराया है उसके लिए उत्तराखंड पुलिस और एस पी देहात शेखर सुयाल की साथ साथ पूरे पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से ए के श्री वास्तव व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।नमाज से पूर्व मदरसा रहमानिया के प्रधानाचार्य मौलाना अजहर हक ने तकरीर करते हुए समाज में दहेज,नशा तथा अन्य बुराइयों को खत्म करने के साथ ही अधिक से अधिक शिक्षा से अपने बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया और कहा कि नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत राष्ट्रीय एकता,शांति सद्भाव की है,जो रुड़की में वर्षों से देखने को मिलती है।मुफ्ती मोहम्मद सलीम अहमद ने ईद की नमाज पढाई और देश व प्रदेश की खुशहाली एवं सलामती के लिए दुआ की।रुड़की की परंपरा के अनुसार ईदगाह की मुख्य मार्ग पर हिंदू भाइयों ने अपने-अपने कैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर मिठाई व खजूर खिला अपनी शुभकामनाएं दी,दूसरी ओर मुस्लिमों ने भी हिंदू समाज के लोगों को नवरात्र की बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।

error: Content is protected !!