संवाददाता : तसलीम कुरैशी मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/मदरसा गुलजारे फरीद के अध्यक्ष वे हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के जानशीन और खलीफा सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी का देहरादून के जोली ग्रांट हिमालयन अस्पताल में निधन हो गया।उनके शव को देहरादून से कलियर लाया जा रहा है।सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने कुछ समय पूर्व हज़रत बाबा गरीब शाह के ही दूसरे खलीफा रमजान बाबा को अपना उत्तराधिकारी और गद्दीनशीं घोषित कर दिया था।सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी को कल मंगलवार को कलियर में बाबा गरीब शाह के निकट ही दफन किया जाएगा।हज़रत बाबा गरीब शाह साबरी वे हजरत सैयद मौलाना इकबाल अहमद साबरी से खास सम्बंध रखने वाले कलियर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी वे पत्रकार तसलीम कुरैशी ने बताया कि पूरे देश से उनके मुरीदैन आएंगे इसी कारण उनको मंगलवार को सुपुर्द ए खाक किए जाने का एलान किया गया है और समय देर रात को बता दिया जाएगा।उनके निधन से उनके हजारों शुभचिंतकों में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!