रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/सोमवार क़ो रुड़की में बोर्ड बैठक के दौरान पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता को लेकर कलियर प्रेस क्लब ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का पुतला दहन किया और साथ ही मांग की रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सार्वजनिक होकर पत्रकारों से माफी मांगे।
कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जिस तरह रुड़की में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई मेयर ने पहली बोर्ड की बैठक में ही विधायक द्वारा मीडिया को बाहर कर दिया गया और इतना ही नहीं स्वयं विधायक द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की गईं यह बहुत निंदनीय है।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सत्ता के नशे में चूर पत्रकारों के मोबाइल तक छीनने की कोशिश की गईं।ज़ब देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का हीं सम्मान नहीं तो जनता खुद क़ो कैसे सुरक्षित माने एक तरफ पारदर्शिता की बात करते है और दूसरी तरफ पत्रकारों को हीं बाहर निकाल देते है। ये केवल मिडिया की सत्ता क़ो शय के कारण हुआ कि आज सत्ता पक्ष के विधायक किसी क़ो कुछ नहीं समझ रहे।
इनके लिए चौथे स्तम्भ का भी कोई सम्मान नहीं। मिडिया बधुओ क़ो अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए और ऐसे विधायकों क़ो मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई विधायक इस तरह का व्यवहार दोबारा न कर सके। विधायक प्रदीप बत्रा क़ो इस दुर्व्यवहार के लिए पत्रकारों से माफ़ी मांगनी चाहिए। साथ ही प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में इतनी चूर है, कि अब पत्रकारों क़ो भी कुचलने पर उतारू हो गई है.पत्रकारों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुतला दहन करने में उपस्थित कलियर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, जावेद अंसारी, तौकीर आलम,पंडित जावेद साबिर,सरवर सिद्दीकी, नौशाद अली, तसलीम कुरैशी,राव सरवर, शाहनवाज खान, शाह आलम, फरमान मलिक, आरिफ, दिलदार अब्बासी, राव शोएब खां,नोशान रजा, दीक्षा गुप्ता, सीमा कश्यप, आफरीन बानो, सपना चौहान, काशिफ सुल्तान, जीशान,असलम खान, मौजूद रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!