रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर।एक दिन पहले दरगाह परिसर में हुए नशेड़ियों के झगड़े और महिलाओं की साथ छेड़खानी के मामले को लेकर हुए झगड़े का संज्ञान लेने पहुंचे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा और थाना पिरान कलियर व दरगाह प्रबंधक रजिया को दिए सख्त कार्यवाई के आदेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के तुरंत बाद फिर शनिवार को दरगाह परिसर में एक युवक और एक महिला के बीच जमकर लात घुसे चले जिसकी वीडियो वायरल होते ही पुलिस और दरगाह प्रबंधक और दरगाह कर्मियों में हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश में जुट गए। आपको बताते चले कि दरगाह प्रबंधक सिर्फ सीसीटीवी पर बैठी हुई तमाशा देख रही है न तो कोई पीआरडी के जवान कुछ कर पा रहे है और न कोई दरगाह कर्मी कोई कार्यवाई करवा रहे है सिर्फ बीच बिचाओ करा कर उनको फरार होने का मौका देते है न इनके द्वारा कोई सूचना दरगाह कार्यालय को देते है और न स्थानीय थाने को।आपको बताते चले कि दरगाह परिसर उस समय अखाड़ा बन गया जब नशेड़ियों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों गुटों ने एक दूसरे पर बेल्टों से हमला कर दिया। इस बीच वहां मौजूद कुछ महिला बीच बचाव कराती नजर आई।जानकारी के अनुसार देर शाम दरगाह साबिर पाक परिसर में किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में कहासुनी हो गई जिसमें दोनों गुटों ने बेल्टों से मारपीट करने लगें। वहां मौजूद कुछ महिला बीच बचाव करने आई युवकों ने बीचबचाव कर रही महिलाओं के साथ भी अभद्रता की है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पीआरडी के जवान और दरगाह कर्मचारियों ने झगड़ रहे युवकों को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन दोनो गुटों के युवक फरार हो गए। दरगाह परिसर में आये दिन नशेड़ि युवकों में झगड़ा होने की सूचना आती रहती है। दरगाह प्रशासन इन पर कोई ठोस करवाई नही कर पाता है। अक्सर दरगाह परिसर में शाम के समय में आवारा युवकों के गुटों का जमावड़ा लगा रहता है।लेकिन न तो इन पर कोई पुलिस कार्यवाई होती है और न दरगाह में तैनात पीआरडी के जवान कोई कार्यवाई करा पाते है।इसी लिए इन मनचलों के दरगाह परिसर में गुंडई बढ़ती जा रही है। और आए दिन जायरीन महिलाओं की साथ भी अभद्रता के मामले सामने आते रहते है। लेकिन न जाने क्यों दरगाह प्रबंधक इन पर कार्यवाई करने से क्यों बचती है और हाजरी वाले बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती है।उपर्युक्त मामले पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को थाना कलियर व दरगाह प्रबंधक को सख्त हिदायत देते हुए आदेश दिए कि ऐसी घटना भविष्य न हो और जो इस घटना शामिल है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए। वहीं ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने सीसी टीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। और दरगाह शरीफ की जामा मस्जिद के अधूरे पड़े निर्माण का निरीक्षण किया और बाबा जिलानी के हुजरे वाले परिसर में लोगों द्वारा अवैध दुकानें लगी देख दरगाह प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई और तुरंत हटवाने के निर्देश दिए।लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय के निरीक्षण के तुरंत बाद एक घटना फिर दरगाह परिसर में हो गई जिसमें एक युवक और एक महिला फिर जमकर लात घुसे चले जिससे दरगाह प्रबंधक सहित दरगाह कर्मियों और पुलिस में हड़कंप मच गया और सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश में जुट गए।उपर्युक्त मामले को लेकर अकीदतमंदों में काफी रोष है।

error: Content is protected !!